Home बिहारक्रिकेट 17th Faiz Memorial Cricket Tournament में धनबाद रेलवे की टीम जीती

17th Faiz Memorial Cricket Tournament में धनबाद रेलवे की टीम जीती

by Khel Dhaba
0 comment
17th Faiz Memorial Cricket Tournament

बक्सर। 17 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप B के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में धनबाद रेलवे ने वाराणसी की टीम को सात विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैच का उद्घाटन सुप्रसिद्ध समाजसेवी अनिल कुमार त्रिवेदी एवं राजकुमार शर्मा के द्वारा अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हीट करके किया। आज का मुख्य आकर्षण विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण नगर परिषद बक्सर की नवनिर्वाचित सभापति (चेयरमैन) माननीय कमरू निशा फरीदी के द्वारा किया गया।

आज का मैच धनबाद रेलवे बनाम वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी की टीम मात्र 69 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें मुदस्सर एवं आयुष्मान ने 17-17 रन रन बनाए तथा आशीष में 16 रनों का योगदान किया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। वाराणसी के कप्तान का फैसला गलत साबित करते हुए स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित धनबाद रेलवे के गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने के लिए तरसा दिया। धनबाद रेलवे की तरफ से आईपीएल खिलाड़ी यस करण 2 विकेट, निशांत एवं आशुतोष ने 3-3 विकेट जबकि इब्बे हसन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।

इसके जवाब में धनबाद रेलवे के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर हासिल कर लिया। इसमें सर्वाधिक रन श्रेष्ठ ने 25, पप्पू सिंह 21 तथा इब्बे हसन 19 रन नबाद बनाए। वाराणसी की तरफ से कप्तान मुदस्सीर ने तीन विकेट हासिल किया। इस प्रकार धनबाद की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई ।

आज के मैच में मुख्य अतिथि के अलावे समाजसेवी राजेश यादव दिवाकर पाठक लता श्रीवास्तव प्रमोद पाण्डेय प्रेम मिश्रा राकेश राय ओमजी यादव शेखर जी राम इकबाल सिंह रविंद्र सिन्हा पिंटू सिंघानिया अजय मिश्रा प्रमोजीत उपाध्याय बबलू बल्ली टार्जन बाबू , आयोजन समिति के दुर्गा वर्मा संजय राय फसीह आलम फरह अंसारी नेमतुल्लाह फरीदी इत्यादि मौजूद थे। धनबाद टीम के जर्सी का प्रायोजक ( पुनर्नवा) के अखिलेश पांडे एवं ऋषिकेस त्रिपाठी जबकि वाराणसी टीम के जर्सी के प्रायोजक (गुरु कृपा ) के मुकेश शर्राफ थे। अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के राजीव कमल मिश्रा एवं निरंजन कुमार थे। जबकि कॉमेंटेटर विकी जयसवाल , इमरान फरीदी एवं स्कोरर आफताब आलम थे।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights