पटना, 23 जनवरी 2024। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में संपन्न 67वीं नेशनल एसजीएफआई अंडर-17 बालक क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब दिल्ली ने जीत लिया। पंजाब तीसरे स्थान पर रहा और तमिलनाडु चौथे स्थान पर।
फाइनल मुकाबला : दिल्ली बनाम हरियाणा
फाइनल में दिल्ली ने हरियाणा को 30 रन से पराजित किया। टॉस हरियाणा ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाये। जवाब में हरियाणा की टीम 17.5 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। कार्तिक दत्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
दिल्ली : 19.3 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट दीप गहलोत 43, यथार्थ सिंह 20, कार्तिक दत्ता 21 रन, झलक तनेजा 1/29, देवेश यादव 1/18, परिक्षित 3/9, दिव्यांश कोहली 3/22, गर्व 1/8
हरियाणा : 17.5 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट, गर्व 22, यश कुमार 10, झलक तनेजा 21, लक्ष्य 13, अतिरिक्त 15, यथार्थ सिंह 2/13, कार्तिक दत्ता 2/18, दीप गहलोत 1/33, नयन 2/18, करण जांगरा 2/13
तीसरा स्थान मुकाबला : तमिलनाडु बनाम पंजाब
मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस पंजाब ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। तमिलनाडु की टीम ने 19.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में पंजाब की टीम 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और कांस्य पदक अपने नाम किया।
संक्षिप्त स्कोर
तमिलनाडु : 19.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हर्षवर्धन 14, आर आरविनथ 31, विजय राज 18, अतिरिक्त 12, कबीर सिंग्ला 2/10, गुरिक भावा 2/12, पार्थ कालिया 2/21, दिलप्रीत सिंह 2/24, गुरनूर सिंह 1/28, जेरी सिंह 1/9
पंजाब : 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन, गूरनुर सिंह नाबाद 64, दिलप्रीत सिंह 22,रौशन 2/19, बरथ 2/22, श्रीनाथ बी 1/14
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेश और 08 शैक्षणिक संस्थाओं सहित कुल 33 टीमें भाग ले रही थीं। 700 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे । 16 से 23 जनवरी 2024 तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम, जगजीवन स्टेडियम , रेलवे स्टेडियम सोनपुर एनआईओसी मैदान फतुहा और कमालिया स्टेडियम पटना सिटी में एक साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बिहार में पहली बार आयोजित हो रही है यह प्रतियोगिता जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक विनय कुमार गिल ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी बांटी। बाहर से आए टीमों के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने बिहार में हुए इस आयोजन की काफी तारीफ की। श्री गिल ने कहा कि बिहार ने इसे सफलतापूर्वक बेहतरीन तरीके से आयोजित कर दूसरे राज्यों के सामने एक उदाहरण पेश किया है। समारोह का संचालन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के श्री केशव पांडे कर रहे थे।
बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली क्रिकेट चैम्पियनशिप के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज ने आयोजकों सहित पूरी विजेता टीम को ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

