इंसब्रक। जर्मनी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ब्रिटेन को डेविस कप क्वार्टर फाइनल में हरा चौदह वर्ष बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई।
जर्मनी के केविन क्रावीज और टिम पुट्ज ने निर्णायक युगल मुकाबले में ब्रिटेन के जो सालिस्बरी और नील स्कुपस्की को 7-6, 7-6 से हराया।
इससे पहले डेनियल इवांस ने पीटर जी को 6-2, 6-1 से हराकर ब्रिटेन को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद हालांकि जान लेनार्ड स्ट्रफ ने कैमरन नॉरी को 7-6, 3-6, 6-2 से हराकर जर्मनी को बराबरी दिलाई।
जर्मनी ने तीन बार डेविस कप जीता है लेकिन आखिरी बार 1993 में खिताब अपने नाम किया था। पिछले 14 साल में पहला सेमीफाइनल खेल रही जर्मनी टीम की टक्कर स्वीडन या रूस से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना सर्बिया या कजाखस्तान से होगा। ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन के कारण डेविस कप टेनिस दर्शकों के बिना खेला जा रहा है।