चांगझू (चीन)। चीन ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में बुधवार के दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। भारत की दो ओलंपिक पदक विजेता स्टार महिला शटलरों में एक को जीत मिली और दूसरी पहले ही दौर में बाहर को गईं। पीवी सिंधू ने जीत के दूसरे दौर में जगह बनाई वहीं आठवीं सीड सायना नेहवाल पहले ही दौर में गैर वरीय खिलाड़ी के हाथों उलटफेर का शिकार बन गयीं।
पुरुष एकल के पहले दौर में बी साईं प्रणीत ने भी पसीना बहाने के बाद दूसरे दौर में जगह बना ली है। पांचवीं वरीय और विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता सिंधू ने चीन की ली जुईरूई को 34 मिनट में 21-18, 21-12 से लगातार गेमों में जीत दर्ज की। आठवीं सीड सायना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम्रुंगफान को 10-21, 17-21 से हराया।
सायना नेहवाल ने वर्ष 2014 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था और उसके अगले साल फाइनल में भी प्रवेश किया था।
इधर पुरुष एकल में भारत के साई प्रणीत ने थाई खिलाड़ी सूपानयू ए के खिलाफ एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-14 से जीत दर्ज की।