रांची। संत फ्रांसिस स्कूल समलोंग द्वारा आयोजित द्वितीय एएसआईएससी कैरम प्रतियोगिता में डॉन बॉस्को कोकर, बिशप नामकुम व बिशप डोरंडा के खिलाड़ियों ने विजेता होने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न विद्यालयों ने अंडर-19 एवं अंडर-17 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा प्रारंभ हुआ। संत फ्रांसिस सामलोंग के छात्र एवं छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य सिस्टर एंजेलिना एवं प्रबंधक ब्रदर जोशेफ और बिशप वेस्टकोट के सीनियर शारीरिक शिक्षक सीसी चक्रवर्ती के द्वारा दीप जलाकर किया।
अंडर-19 बालक वर्ग में डॉन बॉस्को स्कूल कोकर- विजेता, बिशप हॉटमैन अकादमी -उपविजेता, अंडर-17 बालक वर्ग में बिशप स्कूल नामकुम- विजेता, संत फ्रांसिस स्कूल सामलैग- उपविजेता, संत फ्रांसिस स्कूल बनोरा -तृतीय स्थान, अंडर-17 बालिका वर्ग बिशप बेस्ट्कोट डोरंडा -विजेता, बिशप गल्र्स स्कूल नामकुम -उपविजेता, संत चाल्र्स स्कूल हेसाग – तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीसस थॉमस ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया।