रांची। शाखा ग्राउंड मे खेले गए वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट मे कैंब्रियान रातु ने सरस्वती शिशु मंदिर को 10 रन से हरा कर पूरे अंक हासिल किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंब्रियन रातु ने 35 ओवरों मे 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए। आर्यन ने 93, फैजान ने 79 और अर्पित ने 47 रन बनाए। प्रणव ने 4 और आयुष को 2 विकेट मिला।
जवाब मे सरस्वती शिशु मंदिर की पूरी टीम 30.5 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 252 रन ही बना सकी। सौरव ने 58 जय प्रकाश ने 53 प्रणव ने 36 रन बनाए। राज को 4 और शुभम को 2 विकेट प्राप्त हुए।