पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति को इस बात के बधाई दी है कि उन्होंने बिहार क्रिकेट के वर्तमान परिवेश के सुधार के लिए एक कदम बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में क्रिकेट संचालन के लिए जो आपने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है वह सराहनीय कदम और इससे बिहार का क्रिकेट भ्रष्टाचार मुक्त होगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि बिहार क्रिकेट के संचालन के लिए बनाये गए तीन सदस्यों की समिति को सर्वप्रथम बिहार क्रिकेट टीम के चयन प्रक्रिया में सुधार हेतू बीसीए (गोपाल बोहरा गुट) द्वारा गठित सारे समिति को भंग कर अपने हाथ में लेकर तीन सदस्यों की समिति को नये सिरे से चयन प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए, तभी भ्रष्टाचार मामले में आधा से ज्यादा लड़ाई बिहार जीत लेगा।