पटना। रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब आज क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) टाइगर ने युवराज क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से पराजित कर जीत लिया है।
मोइनुल हक स्टेडियम (Moinul haq Stadium) के बाहरी परिसर में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएबी टाइगर की टीम ने पहले बैटिंग युवराज क्रिकेट एकेडमी (Yuvraj Cricket academy) को पहले बैटिंग करने को कहा। पहले बैटिंग करते हुए युवराज क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 19.1 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गई।
इसके जवाब में खेलने उतरे सीएबी टाइगर के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में 5 विकेट 91 रन बना कर अपनी टीम को 5 विकेट से विजयी बना दिया।
फाइनल मैच समाप्ति उपरांत विजेता व उपविजेता को समारोह में पटना नगर निगम की उप मेयर मीरा देवी, बिहार प्लेयर्स एसोएिशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। समारोह का संचालन मृत्युंजय झा ने किया। फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के हिमांशु को दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
युवराज क्रिकेट एकेडमी : 19.1 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट युवराज 15 रन, आर्यन आनंद 10 रन, आयुष 10 रन, अतिरिक्त 25 रन, सूर्यांश 3/16, हिमांशु 2/6, आलोक 2/23, रीतेश 1/13, रन आउट-2
सीएबी टाइगर : 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 91 रन, हिमांशु 17 रन, तन्मय 11 रन, प्रिंस 11 रन, गोविंद 10 रन, अतिरिक्त 25 रन, आदित्य 2/18, आयुष 1/21, रन आउट-2
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बॉलर : सूर्यांश (सीएबी टाइगर)
बेस्ट बैट्समैन : युवराज क्रिकेट एकेडमी
बेस्ट फील्डर : सचिन (युवराज क्रिकेट एकेडमी)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : नंदर (स्टार एकादश)