पटना। स्थानीय गांधी मैदान में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में पटना वारियर्स ने स्टार स्पोर्टिंग एफसी पर बंपर जीत हासिल की। पटना वारियर्स ने यह मैच 5-0 से जीता।
मैच का उद्घाटन पूर्व फुटबॉलर प्रभु दयाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पटना वारियर्स के ए गुप्ता को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया।
मैच के शुरू होने के साथ पटना वारियर्स के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये। खेल के 8वें मिनट में अनुराग कुमार ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बास स्टार स्पोर्टिंग एफसी के खिलाड़ी सचेत हुए और उन्हें पहले हाफ में कोई और खेल नहीं दागने दिया।
दूसरे हाफ के शुरू होते ही पटना वारियर्स के खिलाड़ी नई रणनीति के साथ मैदान में उतरे और आक्रमण शुरू कर दिया। दूसरे हाफ में पटना वारियर्स ने चार गोल दागे। खेल के 45वें मिनट में मनीष कुमार यादव, खेल के 55वें मिनट में प्रिंस आर्या और खेल के 58वें और 73वें मिनट में एस खालिद ने गोल कर अपनी टीम को 5-0 की जीत दिला दी।
आज के मैच रेफरी अरुण हांसदा, सुनील कुमार, मोहन कुमार और हरेंद्र कुमार यादव थे।
कल का मैच
जीएसी बनाम रैनबो एफसी