पटना, 16 नवंबर। आखिरकार किसी तरह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के वीमेंस अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में सफल हो गया। इसके लिए उसे काफी पापड़ बेलने पड़े और टीम बिना किसी अभ्यास के लिए अपने आयोजन स्थल के लिए गुरुवार यानी 16 नवंबर को रात्रि 9.20 बजे दिल्ली की रवाना हो गई। प्लेयर 11.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके होटल जाने तक आधी रात बीत जायेगी और सुबह फिर ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा। खैर टीम तो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम 16 सदस्यीय है। टीम में स्नेहा प्रकाश, रिधि कुमारी, प्राची कुमारी,खुशी यादव,सिद्धि कुमारी, जूली कुमारी, कुमारी तापसी,प्राची सिंह, रितु कुमारी, सुनिक्षा वाल्श, इशिता घोष, साक्षी सिंह, सना कुमारी, श्रेया रमेश, साक्षी कुमारी, दिपाली राज शामिल हैं। टीम के कोच राजेश रौशन हैं जबकि अर्चना ट्रेनर हैं। रिमझिम मैनेजर जबकि निकिता फीजियो के रूप में गई है। टीम की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के सेलेक्शन को लेकर पहले 27 अक्टूबर को एक सूचना जारी की थी जिसके तहत 28 अक्टूबर को कुल 59 प्लेयरों का बोन टेस्ट कराया गया था।
इसके बाद 5 नवंबर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक ओपन ट्रायल का आयोजन राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर कराया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों सेलेक्शन के बाद जो टेस्ट हुआ उसमें से ज्यादा खिलाड़ी इसके अर्हता हासिल करने में असफल रही हैं। इसके आगे भी बोन टेस्ट का सिलसिला जारी रहा और यह 15 नवंबर की देर शाम तक जारी रहा। कहा तो यह भी जा रहा था कि लगता है बिहार की भागीदारी नहीं हो पायेगी पर अंतत : बिहार टीम की रवानगी हुई।

बिहार की टीम ग्रुप डी में खेलेगी और उसके मुकाबले हरियाणा में खेले जायेंगे।
बिहार के मैचों का कार्यक्रम
17 नवंबर : बिहार बनाम सिक्किम
19 नवंबर : बिहार बनाम महाराष्ट्र
21 नवंबर : बिहार बनाम तमिलनाडु
23 नवंबर : बिहार बनाम गोवा
25 नवनबर बंगाल बनाम बिहार
