पटना, 18 जनवरी। बिहार के पैरा खिलाड़ियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत, जज्बे और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 23वीं सीनियर, 18वीं जूनियर एवं 2वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी 2026 तक उत्तराखंड के रुड़की स्थित सीओईआर यूनिवर्सिटी, वर्धमानपुरम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देशभर से करीब 355 पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बिहार की ओर से 21 सदस्यीय टीम ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पदक विजेता खिलाड़ी
झंडू कुमार ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में 190 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
सनी कुमार ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में 45 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
रंजीत कुमार ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में 70 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।
इन उपलब्धियों से बिहार पैरा पावरलिफ्टिंग को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ राज्य को गौरवान्वित किया है, बल्कि बिहार में पैरा खेलों की बढ़ती संभावनाओं को भी उजागर किया है।
खेल प्रेमियों और खेल संगठनों ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।