पटना, 19 अक्टूबर। बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम की मैनेजर श्वेता सिंह अलग-अलग फेक फेसबुक आईडी द्वारा उन पर की जा रही व्यक्तिगत टिप्पणियों से काफी मर्माहत है। उन्होंने खेलढाबा.कॉम से बातचीत में कहा कि जो भी फेक फेसबुक आईडी बना कर मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं, वे सामने आकर हमसे सवाल कर रहे पर इसकी हिम्मत उनमें नहीं होगी।

श्वेता सिंह ने खेलढाबा को बताया कि कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने और अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए किसी भी महिला के फोटो और उसके बारे में लिखकर जो कि गलत, आधारहीन एवंमनगढ़ंत है के द्वारा क्रिकेट समाज में चरित्रहनन का काम जो आप कर रहे हैं, बहुत ही गलत कर रहे है। उन्होंने कहा कि उस फेक फेसबुक आईडी को हेंडल करने वाले में थोड़ी भी शर्म और इंसानियत बाकी है तो सामने से आकर बात करें, ताकि मैं भी देखूं कि आप कौन है जो इस तरीके से अपनी सारी बेशर्मी की हदें पार करके कुछ भी लिखे जा रहा है।

मैं क्रिकेट समाज के लोगों से भी पूछना चाहती हूं जो कि खामोश है कि यदि आप की बहन या बेटी के बारे में इस तरह के गलत, आधारहीन एवं मनगढ़ंत बातें लिखी जाती तो आप इस अपमान को क्या सहते? क्रिकेट, भद्रजनों का खेल है। इसमें क्रिकेट हित के नाम का दुरुपयोग करते हुए क्रिकेट समाज में इस तरह का बातें लिखना किसी भी क्रिकेट प्रेमी के मानसिक असंतुलन या दिवालियापन को दिखता है।


