पटना। आईपीएल की तर्ज पर बिहार में भी बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन मई माह के अंतिम सप्ताह में होगा। इस बात की जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जारी विज्ञप्ति में सचिव ने कहा है कि इस लीग के लिए युवा खेल फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के साथ करार किया गया है। सचिव ने बताया कि इस लीग सभी मैच टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे जबकि इस लीग के आठ टीम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित 120 खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-
कटिहार क्रिकेट लीग में पमनानी ब्रदर्स का जलवा
अररिया क्रिकेट लीग में सात्विक के शतक से यंग मैन सुपर लीग में
पीडीसीए जूनियर लीग में रत्नेश का पंजा, जेपी सीसी जीता
भोजपुर क्रिकेट लीग में रौशन व गुलफाम के अर्धशतक
जमुई क्रिकेट लीग : सिमुलतल्ला के टाइगरों की दहाड़ से सहमा शांति देवी सीसी
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में एमएसडी सीसी विजयी
एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट में बिहार जीता, मो कैफ की हैट्रिक
अरवल लीग में प्रभा देवी सीसी 5 विकेट से विजयी
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम की ठोस शुरुआत, प्रतीक दोहरे शतक से चूके
बेगूसराय प्रीमियर लीग में तेघड़ा टाइगर्स पर बेगूसराय चैलेंजर्स की एक विकेट से जीत
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android