पटना, 23 अप्रैल। बिहार के पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लेवल टू कोच बन गए हैं। बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी से लेवल टू कोच के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
एनसीए क्रिकेट हेड और पूर्व टेस्ट स्टार वीवीएस लक्ष्मण ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को 10 अप्रैल को भेजे पत्र के जरिए मनीष ओझा के परिणाम की जानकारी दी है। इस परीक्षा में मनीषा ओझा ने डिस्टिकंशन मार्क्स पाकर उत्तीर्ण किया है। एनसीए के हाईब्रिड लेवल 2 कोच की परीक्षा मार्च, 2024 में एनसीए आयोजित किया गया।

बिहार के पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा से ट्रेनिंग पाकर बिहार के कई खिलाड़ी अपने जिला और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। बिहार के उदीयमान स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, आयुष लोहरुका, पवन कुमार, सरमन निगरोध, आयुष आनंद जैसे कई क्रिकेटर इनसे ट्रेनिंग लेते हैं। इन सब खिलाड़ियों ने बिहार की ओर से बीसीसीआई के टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है।

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले सीजन में बीसीसीआई के अंडर-19 से लेकर रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है। अंडर-19 में बेहतर प्रदर्शन कर उस खिलाड़ी ने चैलेंजर ट्रॉफी से लेकर चतुष्कोणीय इंटरनेशनल मुकाबले तक खेले। रणजी ट्रॉफी में 12 साल 284 दिन की उम्र में पदार्पण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।