29 C
Patna
Tuesday, September 17, 2024

BCA Women’s Under-19 Camp की तिथि घोषित, संशोधित लिस्ट भी जारी

पटना, 9 सितंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली वीमेंस अंडर-19 मैचों में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन और ट्रेनिंग कैंप के लिए तिथि और स्थल की घोषणा कर दी है। बीसीए की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार कैंप 12 सितंबर से अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी, अहमदपुर के पास, बलुआ – 800113, पटना लगेगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने वीमेंस अंडर-19 कैंप के लिए नौ सितंबर को संशोधित लिस्ट जारी है। पहले इसमें 37 प्लेयर्स थे जो बढ़ कर 40 हो गया है।

जिन खिलाड़ियों को शिविर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और उन्हें खिलाड़ी पंजीकरण के लिए 12 सितंबर को सुबह 11 बजे बीसीए कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है और वे उसी दिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय से शिविर के लिए अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी जाएंगे। कैंप से संबंधित जानकारी के लिए ए.के. चंदन, प्रबंधक क्रिकेट संचालन बीसीए से मोबाइल नंबर 9247924151 पर संपर्क कर सकते हैं।

खिलाड़ियों को यह कागजात लाने होंगे।

  1. डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
  2. पिछले 3 (तीन) वर्षों की स्कूल मार्कशीट,
  3. बोनाफाइड प्रमाण पत्र।
  4. आधार/वोटर आईडी/पासपोर्ट (आधार कार्ड के साथ-साथ आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर)
  5. पैन कार्ड
  6. कैंसिल चेक/पासबुक
  7. 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

शार्टलिस्ट प्लेयर्स के नाम

  1. अनन्या तिवारी शिवहर
  2. खुशबू कुमारी गोपालगंज
  3. गीतांजलि रानी पटना
  4. संध्या भारती लखीसराय
  5. रानू पांडे सीवान
  6. सुप्रिया रानी वैशाली
  7. खुशी कुमारी वैशाली
  8. अक्षरा गुप्ता पूर्वी चंपारण
  9. संतोषी पटना
  10. नंदनी पंडित पटना
  11. महालक्ष्मी दरभंगा
  12. नंदनी यादव शिवहर
  13. अंशिका राज शिवहर
  14. मुस्कान कुमारी वर्मा नवादा
  15. अंजलि पंडित सीवान
  16. कशिश सिंह मुजफ्फरपुर
  17. पुष्पांजलि कुमारी पूर्वी चंपारण
  18. अंजलि कुमारी पूर्णिया
  19. दीपा कुमारी औरंगाबाद
  20. ममता कुमारी पटेल गोपालगंज
  21. सोनी कुमारी पटना
  22. बेबी रोज़ी गोपालगंज
  23. नंदनी सिंह मुजफ्फरपुर
  24. कुमकुम कुमारी भोजपुर
  25. खुशबू शेखपुरा
  26. सागरिका कुमारी बेगूसराय
  27. हर्षिता मिश्रा जहानाबाद
  28. सौम्या अखौरी पटना
  29. काजल कुमारी मधुबनी
  30. जूली कुमारी सीवान
  31. नैंसी कुमारी गया
  32. रिशु कुमारी रोहतास
  33. सनम कुमारी सीवान
  34. अर्पणा कुमारी जहानाबाद
  35. खुशी गुप्ता पूर्वी चंपारण
  36. सिद्धि कुमारी जमुई
  37. तनया मिश्रा रोहतास
  38. कुमार एश्वर्या नवादा
  39. रितिका राज वैशाली
  40. अनम सहाय नालंदा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights