पटना, 2 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 2 अप्रैल यानी बुधवार से शुरू बीसीए प्रेसिडेंट कप क्रिकेट में बीसीए डी खिलाफ बीसीए सी की टीम 284 रन पर ऑल आउट हो गई। बीसीए डी ने पहले दिन की खेल समाप्ति तक 13 ओवर में 1 विकेट पर 48 रन बना लिये हैं।
पटना जिला के विक्रम प्रखंड के निसरपुरा स्थित नवनिर्मित याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बीसीए सी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत खराब रही। सलामी बैटर हिमांशु तिवारी औ नवाज खान सस्ते में आउट हो गए। हिमांशु का खाता नहीं खुला और नवाज ने 4 रन बनाये।
इसके बाद सौरभ चौबे और मयंक चौधरी ने मिल कर पारी को संभाला और 30 रन की साझेदारी की। मयंक चौधरी ने अर्धशतकीय पारी खेली। निचले क्रम में दानिश आलम और हेमंत सिंह ने अर्धशतक बना कर बिहार सी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। अभिषेक आनंद ने बढ़िया बल्लेबाजी की।
बिहार सी की ओर से सौरभ चौबे ने 30, मयंक चौधरी ने 55, अभिषेक कुमार ने 21, दानिश आलम ने 54, हेमंत सिंह ने नाबाद 54, राम सुरेश सूरी ने 11 और अभिषेक आनंद ने 35 रन बनाये।
बिहार डी की ओर से मोहम्मद अहमद, अंकुश कुमार ने 1-1, मयंक कुमार व मोहम्मद जमील ने 3-3 और अतुल प्रकाश ने 2 विकेट चटकाये।
बीसीए डी की शुरुआत ठीक नहीं रही। सलामी बैटर अमरजीत राय मात्र 10 रन की पारी खेल पाये। सलामी बैटर हर्ष राज पुरु 20 और अभिषेक कुमार बाबू 12 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं।
बिहार डी की ओर से सागर तिवारी ने 1 विकेट चटकाये।
मैच की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता मंटु शर्मा और सतीश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत शुभम शर्मा ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
बीसीए सी : 76.5 ओवर में 284 रन पर ऑल आउट, सौरभ चौबे 30, मयंक चौधरी 55, अभिषेक कुमार 21, दानिश आलम 54, हेमंत सिंह नाबाद 54 रन, राम सुरेश सूरी 11, अभिषेक आनंद 35, मोहम्मद अहमद 1/36,अंकुश कुमार 1/27, मयंक कुमार 3/58, कुमार रजनीश 3/27, अतुल प्रकाश 2/20
बीसीए डी : 13 ओवर में 1 विकेट पर 48 रन, हर्ष राज पुरु खेल रहे हैं 20, अमरजीत राय 10, अभिषेक कुमार बाबू 12, सागर तिवारी 1/13