बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान स्व.अखिलेश्वर कुमार, स्व.डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्व.विमल चंद्र कुमार की स्मृति में खेली जा रही रूबन कप बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल में गढ़पुरा को हराकर बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
गांधी स्टेडियम
दूसरा क्वार्टर फाइनल का मुकाबला बरौनी क्रिकेट क्लब बरौनी बनाम गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से सरवन ने 65 रन और मोहम्मद अनवारूल ने 37 रनों का योगदान दिया।
गढ़पुरा की ओर से मोहम्मद इम्तियाज और गजला ने दो-दो विकेट झटके।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम 39.4 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गढ़पुरा की ओर से संदीप ने 35 और मोहम्मद इम्तियाज ने 20 रन बनाए। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से अतुल प्रकाश ने 3 विकेट और सौरव ने दो विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी करने के लिए अतुल प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, राजीव रंजन कक्कू, मनीष कुमार, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा प्रदान किया गया गया।
मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कल से बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग रूबन कप का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। आगे मैच की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Adv-Dharmbir-1024x512.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ezgif.com-gif-maker-1.gif)