पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे वीमेंस इंटरनेशनल चतुष्कोणीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश ने थाईलैंड को दो विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। थाईलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए नताकन चनतम के 60 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बनाये। चनतम के अलावा ननापत कोनचरोइनकाई ने 28, चनिदा सुथिरुंग ने 24 रन बनाये। बांग्लादेश की ओर से जहांआरा आलम ने 31 रन देकर एक विकेट चटकाये। दो खिलाड़ी रन आउट हुईं।
जवाब में बांग्लादेश ने आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में 8 विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शमीमा सुल्ताना ने 28, फरगाना हक ने 9, संजिदा इस्लाम ने 21, निगार सुल्ताना जोटी ने 15, फहीमा खातून ने नाबाद 28 रन बनाये। नात्या ने 19 रन देकर 2, रतनपुरन पडुंगलेरड ने 14 रन देकर 3, वोंपाका ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।