पटना, 3 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बीसीए डी की ओर से खेल रहे अतुल प्रकाश (नाबाद 101 रन) ने धैर्यपूर्ण बैटिंग कर अपनी टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीता दिला दी। बीसीए डी की ओर से कुमार रजनीश ने 94 रन की पारी खेली। इस जीत में कुंदन वर्मा के 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बीसीए सी का 52 ओवर में स्कोर 8 विकेट पर 183 रन था। इसके बाद अतुल प्रकाश और कुंदन वर्मा ने 83 रन की साझेदारी कर बीसीए सी को जीत के करीब ला दिया। इसके बाद भारत के साथ मिल कर अतुल प्रकाश ने जीत दिला दी।
विक्रम के याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बीसीए सी ने पहले खेलते हुए 76.5 ओवर में 284 रन बनाये। बीसीए डी ने 97 ओवर में 9 विकेट 335 रन बना कर मैच जीत लिया। हालांकि बीसीए सी ने निर्धारित 90 ओवर में नौ विकेट पर 291 रन बना लिये थे।
बीसीए डी की ओर से हर्ष राज पुरु ने 37,अमरजीत राय ने 10,अभिषेक कुमार बाबू ने 12, कुमार रजनीश ने 94, अतुल प्रकाश ने नाबाद 101, कुंदन वर्मा ने 34, भारत कुमार ने नाबाद 15 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 19 रन बने।
बीसीए सी की ओर से नवाज खान, वाचस्पति, सागर तिवारी, विशाल राज, दिवाकर झा और अभिनव सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये। सौरभ चौबे ने 3 विकेट अपने नाम किये।
संक्षिप्त स्कोर
बीसीए सी : 76.5 ओवर में 284 रन पर ऑल आउट,
बीसीए डी : 97 ओवर में नौ विकेट पर 335 रन, हर्ष राज पुरु 37,अमरजीत राय 10, अभिषेक बाबू 12,कुमार रजनीश 94, अतुल प्रकाश नाबाद 101, कुंदन वर्मा 34,भारत कुमार नाबाद 15, नवाज खान 1/47, वाचस्पति 1/42, सागर तिवारी 1/21, विशाल राज 1/39, सौरभ चौबे 3/36, दिवाकर झा 1/32, अभिनव सिंह 1/10