खेलो इंडिया के तहत महिला वुशू राज्य स्तरीय लीग का आयोजन आगामी 28 एवं 29 अगस्त को किया जा रहा है। अस्मिता के नाम से से महिला सशक्तिकरण का यह आयोजन पूरे देश के कुल 25 राज्यों में किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के तकरीबन 250 महिला खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेंगे। 28 अगस्त को अपराह्न 3 बजे खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और वजन किया जाएगा और 29 तारिक को प्रतियोगिता प्रारंभ होगी।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सी पी सिंह (एम एल ए राँची), डॉ सरोजिनी लकड़ा (कार्यकारी निदेशक साझा), डॉ डी के सिंह (वाईस चांसलर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी), प्रोफेसर मुकुंद मेहता (रजिस्ट्रार राँची यूनिवर्सिटी), श्री अमर कुमार चौधरी (रजिस्ट्रार झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी), श्रीमती सुजाता कौर (प्रिंसिपल आचार्यकुलम), अभय कुमार सिंह (प्रिंसिपल,आर्मी पब्लिक स्कूल) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।