पटना, 11 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार यानी 11 दिसंबर को खेले गए मैच में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 72 रन से पराजित किया।
टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए हर्षित (59 रन) और यश (56 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 21 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन बनाये।
जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम भविष्य कुमार के नाबाद 44 रन की मदद से 21 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और 72 रन से मैच हार गई। विजेता टीम के यश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट कोच राजू राय ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन, भार्गव प्रभाकर 23, यश 56, हर्षित 59, रिषभ 11, हर्ष राज 12, दर्शन नाबाद 12, अतिरिक्त 40,कान्हा 1/23, आयुष 1/40, साहिल कुमार 2/43, हरि ओम 1/32
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन, साहिल कुमार 39, आयुष 20,प्रत्यूष राज 11, भविष्य कुमार नाबाद 44, अतिरिक्त 24, दर्शन 1/20, हर्षित 1/18, यश 2/33, रुद्रा प्रताप 2/19, रिषभ 1/14