अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सद्भावना कप जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को तक्षशिला स्पोट्र्स क्लब ने रामा सी सी को 61 रनों से पराजित कर दिया। हिमांशु तथा अतुल के फिरकी में फंस कर रामा की पूरी टीम 94 के स्कोर पर आउट हो गई।
सुबह तक्षशिला के कप्तान अमन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अतुल विजय के 45, अभिषेक के 21, नीतीश के 17 तथा एक्स्ट्रा के रूप में मिले 35 रनों के बदौलत तक्षशिला ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाई। नंदन शर्मा ने सबसे अधिक 4 तथा रणजी खिलाड़ी अंशुमान गौतम ने 3 सफलता हासिल की। 2 विकेट ऋषभ राज को भी मिले।
जबाव में खेलने उतरी रामा की पूरी टीम 24 ओवर में 94 रन बनाकर आउट हो गई। हिमांशु कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 मेडेन तथा 4 रन देकर 4 सफलता हासिल की। उन्होंने ने रणजी खिलाड़ी अंशुमान को 13 के निजी स्कोर पर स्टंप आउट करवाया। अतुल ने भी 4 ओवर में 1 मेडेन के साथ 14 रन देकर 3 सफलता हासिल की। आशुतोष तथा नीतीश ने 1 – 1 सफलता हासिल की। अतुल को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैच में अंपायर अभिमन्यु कुमार तथा आलोक कुमार थे। इस मौके पर लव कुमार, ओमप्रकाश कुमार, धर्मेन्द्र दास आदि मौजूद थे। कल का मैच जे आर एम सी सी बनाम आर ए एस एस सी के बीच खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार ने मेघालय को हराया
कर्नल सीके नायडू क्रिकेट : जीत के लिए बिहार को चाहिए पंजा और मणिपुर को 38 रन
खेलो इंडिया में बिहार के दो कबड्डी निर्णायक आनंद व राजेश भाग लेंगे
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android