अररिया, 15 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज क्रिकेट मैदान पर चल रही भागीरथी गंगा अररिया जिला क्रिकेट लीग (कांसम ट्रॉफी) के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में एम्बिशन क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में जोगाबनी क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से पराजित किया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आकिब जावेद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोगाबनी क्रिकेट क्लब की शुरुआत सधी हुई रही। सलामी बल्लेबाज किशन साह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 63 रन बनाए। साहिल अंसारी ने 14 रन और आशुतोष ने 10 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 25 ओवरों में जोगाबनी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।
एम्बिशन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अकदास सबसे सफल रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सम्राट और आकिब जावेद ने 2-2 विकेट लेकर जोगाबनी की रन गति पर नियंत्रण रखा।
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम्बिशन क्रिकेट क्लब की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। इमरान बाबू ने 33 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली। मध्यक्रम में आकिब जावेद ने 31 रन और गुलजार ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मैच के अंतिम ओवरों में जोगाबनी के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की कोशिश की। संजू कुमार यादव, अर्पित और आशुतोष ने 2-2 विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा, लेकिन एम्बिशन क्रिकेट क्लब ने 22.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 2 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच में अंपायर की भूमिका अनामी शंकर और तनवीर आलम ने निभाई, जबकि स्कोरर सुमित शर्मा रहे। मुकाबले के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, अश्वनी तथा ग्राउंड्समैन राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।