गढ़वा के नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में आयोजित 24 वीं झारखंड राज्य टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए अंडर-11 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के अरित्रो डे नें अपने ही जिले के फैजल खान को 3-1 ( 12-10,11-7,8-11,9,11-7) जबकि बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की शिवांगी मिश्रा ने अपने ही जिले के रशिका शर्मा को3-0(11-7, 11-9,11-7) से, अंडर 13 बालिका वर्ग में स्वर्णाली माझी ने शिवांगी मिश्रा को 3-0 (11-8,11-8,11-8) से अंडर-13 बालक वर्ग में रांची के अलीशाद खान ने रांची के ही अर्थ घोष को 3-0 (11-4,11-7,11-8) से हराकर चैंपियन बने।
इसके पहले अंडर 11 बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में रांची के फैजल खान ने गढ़वा के कार्तिक पाल को 3-1( 11-9, 11-9,8-11, 11-5) , दूसरे सेमीफाइनल में रांची के ही अरित्रो डे ने पूर्वी सिंहभूम के वर्धन वशिष्ठ को 3-1(11-5, 9-11,11-4,11-6), अंडर-11 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पूर्वी सिंहभूम के शिवांगी मिश्रा ने गढ़वा के पलक भारती को 3-0 (11-2,11-2,11-4), दूसरे सेमीफाइनल में पूर्वी सिंहभूम के रशिका शर्मा ने वहीं के अश्विका सिंह को 3-1( 11-9, 11-8,9-11,11-8), अंडर-13 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम के स्वर्णाली माझी ने गढ़वा के आयुषी कुमारी को 3-1 (11-5,11-9, 9-11,11-2,), पूर्वी सिंहभूम के ही शिवांगी मिश्रा ने अनन्या साहा को 3-1 (14-12, 12-10, 9-11,11-6), अंडर-13 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में रांची के आलीशाद खान ने हजारीबाग के राजवीर गोयल को 3-0( 11-4, 11-4, 11-4) से जबकि अंडर-13 बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रांची के अर्थ घोष ने रांची के आयुष बनर्जी को 3-1 (11-3, 11-5,9-11, 11-6) से हराकर फाइनल में पहुंचे थे।
इस अवसर पर झारखंड राज्य टेबुल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सैबल गुप्ता, सचिव समरजीत सिंह, गढ़वा जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव आनंद सिंह, प्रिंस सोनी, मोजीबुद्दीन खान, रामाशंकर सिंह, अजय ठाकुर ,अभय कुमार, अयोध्या ठाकुर अमोद कुमार पांडेय, संजय सिंह, पंकज सोनी, मनोज पाठक उपस्थित थे।