देवघर, 18 अक्टूबर। देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही जिला क्रिकेट लीग में पैंथर क्रिकेट क्लब (सीनियर डिवीजन) और आर्यन क्रिकेट क्लब (बी डिवीजन) ने जीत हासिल की।
ए डिवीजन क्रिकेट लीग
पैंथर क्रिकेट क्लब ने मां मनसा क्रिकेट क्लब को 98 रनों से हराया। पैंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन ही बनाये। मोनू सिंह ने 24 गेंद में छह छक्के पांच चौकों की मदद से 61 रन, संजीव झा ने 33 गेंद में एक छक्के पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
मां मनसा क्रिकेट क्लब के गौरव कुमार यादव ने तीन, बॉबी, बृजेश और प्रियांशु तीनों गेंदबाजों ने मिलकर ने अपने टीम के लिए दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां मनसा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 ही बना सकी। मां मनसा क्रिकेट क्लब की तरफ से हितेश दुबे ने 68 बॉल खेल कर चार चौकों की मदद से 48 रन,आयुष ने 27 बॉल खेल कर 5 चौका की मदद से 28 रन बनाए।
पैंथर क्रिकेट क्लब की तरफ से अयान ने चार,रवि कुमार ने दो विकेट चटकाये।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका में सुमित कुमार और अभिषेक कुमार थे वहीं स्कोर की भूमिका में इकलव राजपूत थे
बी डिवीजन क्रिकेट लीग
आर्यन क्लब ने डीसी क्लब को 49 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्लब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये।
आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से शक्ति दूबे ने 50 गेंद में 7 छक्के 7 चौकों की मदद से 80 रन, रंजन यादव ने 21 बॉल खेल कर दो चौके की मदद से 14 रन बनाए। डीसी क्लब के अभिराज और राहुल दोनों गेंदबाजों ने मिलकर तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन ही बन सका। डीसी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रशांत ने 34 गेंद खेल कर एक छक्का और चार चौकों की मदद से 40 रन, राहुल ने 15 गेंद खेल कर दो चौका की मदद से 21 रन बनाए।
आर्यन क्रिकेट क्लब के शक्ति दूबे ने तीन विकेट लिए वहीं दूसरे गेंदबाज प्रियांशु ने दो विकेट लिये।
इस मैच में अंपायर की भूमिका में खुशहाल और उमेश थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अंकित कुमार थे।