पटना। 34वीं फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार महिला टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय रनर अप यानी कांस्य पदक अपने नाम किया। हरियाणा के दिघल में 1 से 4 मार्च तक आयोजित प्रतिष्ठित नेशनल प्रतियोगिता में अपने पूल के मैचों में हिमाचल को 19-8, मध्यप्रदेश को 24-14 गोल के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में चैंपियन टीम हरियाणा से कड़ा मुकाबला हुआ जिसमे पराजित होने की वजह से फाइनल में खेलने से चुकी बिहार की बेटियो ने पहली बार पदक की दौड़ में शामिल हो कांस्य पदक लेकर इतिहास रच डाला।
बिहार टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते पूरे प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराया। प्रतियोगिता में शामिल बिहार हैंडबॉल के महासचिव सह हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा , बिहार के रेफरी चंदन कुमार , टीम मैनेजर मो इमरान , कोच कुंदन कुमार को मोमेंटो जबकि टीम कैप्टन बिहार पुलिस की खुशबू सहित 19 सदस्यीय बिहार टीम को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनूप धनक के अलावे जेजेपी पार्टी अध्यक्ष पूर्व सांसद डा अजय सिंह चौटाला , हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा दिग्विजय सिंह चौटाला, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने ट्रॉफी एवम मेडल देकर सम्मानित किया।
बिहार टीम से पीपी खुशबू कुमारी ने सर्वाधिक गोल किया ।इसके अलावे सीनियर खुशबू ,अंशु , बिहार पुलिस की खुशबू , सुषमा, मनीषा ,रोहिणी, निशा, निधि सहित अन्य खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बताते चले कि बिहार सरकारी संस्थान एवम सहयोग के बिहार महिला टीम रानी लक्ष्मी बाई एकेडमी मैरवा सिवान एवम सारण के लौवा बनियापुर अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में एक पखवाड़े के आवासीय प्रशिक्षण के बाद सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर फेडरेशन कप नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था। बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपर्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय पाठक , वरीय संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह , आलोक कुमार ,रविंद्र प्रसाद सिंह , आचार्य गोपाल जी, कमल किशोर , विनय कृष्ण , राष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार , चंदन कुमार , संजीव कुमार , रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।