गंगौर हरलाखी (मधुबनी)। स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति व बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त गंगौर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बेनीपट्टी बुल्स की टीम ने फुलपरास पैंथर्स की टीम को 21 रनों से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
रविवार को खेले गए फाइनल मैच में बेनीपट्टी बुल्स टीम के कप्तान अविनाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20.1 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। मुकेश यादव ने 26 रन, कप्तान अविनाश ने 15 रन, गौतम ने 19 रन, युवराज झा ने 11 रन, राहुल चौधरी ने 27 रन, नरेश सहनी ने 33 रन, ईरशाद ने 9 रन , प्रमोद यादव ने 15 रन, सुमन पाण्डेय ने 9 रन और सुभाष सहनी ने नाबाद 10 रन बनाया। फुलपरास पैंथर्स टीम के गेंदबाज अमरेन्द्र ने 4 विकेट, कृष्णा ने 3 विकेट, राजीव ने 2 विकेट और आशुतोष ने 1 विकेट लिया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए फुलपरास पैंथर्स की टीम 19.3 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। कृष्णा ने 29 रन, दुलारचंद ने 16 रन, राजीव ने 23 रन, शुभम मिश्रा ने 34 रन, शुभेन्दु ने 31 रन बनाया।
बेनीपट्टी बुल्स टीम के गेंदबाज सुमन पाण्डेय ने 4 विकेट, प्रमोद यादव, सुभाष और राहुल चौधरी ने 2-2 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, व्रजेश कुमार मिश्रा,अनिल यादव, स्कोरर मनीष कुमार राज, चन्दन महतो, समीर आजाद, विजय शर्मा थे।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेनीपट्टी बुल्स टीम के सुमन पाण्डेय को प्रदान किया गया।वहीं सर्व श्रेष्ठ बल्लेवाज व मैन ऑफ द सीरीज झंझारपुर टीम के केशव कुमार को , सर्व श्रेष्ठ गेंदवाज अमरेन्द्र राय को, व उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार मुकेश यादव को प्रदान किया गया।
विजेता टीम बेनीपट्टी बुल्स टीम को 51 हजार रुपया व ट्रॉफी और उप विजेता फुलपरास टीम को 31 हजार रुपया व ट्रॉफी मुख्य अतिथि समाज सेवी संतोष झा, डॉ संतोष सिंह, फिरोज अहमद, देवेन्द्र ठाकुर, एस एस वी कमांडेंट सुनील कुमार, हरलाखी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी के हाथों प्रदान किया गया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमन झा, अध्यक्ष सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर, सचिव राघवेंद्र रमन, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, मनोज प्रभाकर, शिव शंकर प्रसाद, जुड़ी यादव, राम दिनेश यादव, युगल किशोर, धनिक लाल यादव, अशोक साह, नरेश यादव, विपिन साह, विमलेश कुमार , मुन्ना यादव,सुशील आजाद,काजल कुमारी, नवीन सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।