स्थानीय खेमनीचक मैदान में खेल जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को काजीपुर सी सी ने यूथ यूनियन सी सी को चार विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूथ यूनियन सीसी की टीम ने 30 ओवर में 228 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी काजीपुर सीसी की टीम ने 29.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यूथ यूनियन सीसी टीम के हर्ष चौधरी को 134 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
यूथ यूनियन सीसी- 227/2 (30 ओवर), आदित्य राज 53, हर्ष चौधरी 134, राजकिशोर 1/27,
काजीपुर सीसी- 229/6 (29.2 ओवर), राजकिशोर 62, शशि 49, आदित्य राज35, आयुष1/34


