भभुआ। कैमुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मुकाबले में औरंगाबाद की टीम विपिन सौरभ के 151 रन की शानदार पारी के बाद भी कैमूर से 3 विकेट से हार गई।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में औरंगाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 293 रन बनाए। औरंगाबाद की ओर से बिपिन सौरभ ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंद में 20 चौका व 5 छक्का की मदद से 151 रन बनाए इसके अलावा औरंगाबाद की ओर से हर्ष ने 33,आयुष ने 20,करण ने 22 और विवेक ने 21 रनों के योगदान अपनी टीम को दिया।
कैमुर की ओर से विकास पटेल ने 3 और गुपिल व धनेश चौहान ने दो-दो और एक विकेट निशांत को मिला।
औरंगाबाद के दिये भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेजबान कैमूर के बैटरों ने सधी हुई शुरुआत की और रोमांचक हुए मैच में कैमूर ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। कैमूर की ओर से शशांक उपाध्याय ने 77, ए अली ने 52, गुपिल ने 42, सैफ ने नाबाद 38, वसीम अली ने 22 और प्रिंस ने 27 रनों का योगदान दिया।
औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट की ओर से अंकुश ने 3 व चंदन ने 2 विकेट लिए। मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले कैमूर के गुपिल राय को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिन्हें कैमुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कार दिया गया। केडीसीए सचिव ने बताया कि मंगलवार को अवकाश रहेगा। अगला मैच बुधवार को भोजपुर और बक्सर के बीच होगा। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से केडीसीए उपाध्यक्ष इनोक राय दास,गोल्डेन अली,आकाश कुनार, टप्पू अली,इम्तियाज अली उर्फ लालू प्रमुख रहे।
संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद : 50 ओवर में नौ विकेट पर 293 रन, विपिन सौरभ 151, करण 22, आयुष 20, हर्ष 33, रंजीत 18, अंकुश 10, विवेक 21,कैमूर गेंदबाजी : निशांत 1/33,धनेश 2/54,विकास 3/65,गुपिल राय 2/40
कैमूर : 49.5 ओवर में सात विकेट पर 294 शशांक 77, प्रिंस 27, गुपिल 42,अली आलम 52,वसीम 22, सैफ अली नाबाद 38, अतिरिक्त 15, अंकुश 3/40, चंदन 2/75