रॉबर्ट लेवनडॉस्की की गलती से पोलैंड जीत से वंचित रह गया। फीफा विश्व कप में पोलैंड का मुकाबला मैक्सिको से था।
बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना के लिए गोलों का अंबार लगाने वाले दिग्गज रॉबर्ट लेवनडॉस्की विश्वकप में एक बार फिर पोलैंड के लिए कुछ नहीं कर पाए। मेक्सिको के खिलाफ उन्होंने पेनाल्टी गंवा दी, जिसके चलते दोनों देशों के बीच मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा। मेक्सिको ज्यादातर समय मुकाबले में हावी रहा, लेकिन पोलिश गोलकीपर सेसनी के शानदार बचाव ने गोल नहीं होने दिया।
1974 और 1982 केविश्वकप में तीसरे स्थान पर रहने वाली पोलैंड को इस मैच में लेवनडॉस्की की वजह से दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब तक विश्वकप में पोलैंड के लिए 360 मिनट खेल चुके लेवांडोवस्की अपने देश के लिए गोल नहीं कर पाए। 58वें मिनट में डिफेंडर हेक्टर मोरानो ने उन्हें गोलकीपर ओचोआ के सामने गिरा दिया। रेफरी ने VAR की सहायता ली।
WOW. The moment Robert Lewandowski missed his penalty. The reaction from the Mexico fans is WILD. pic.twitter.com/HgGQx0Edai
— Emma Sanders (@em_sandy) November 22, 2022
VAR ने पोलैंड को पेनाल्टी दे दी। लेवनडॉस्की खुद पेनाल्टी लेने आए, लेकिन उनके राइट फुटर पर गोलकीपर ओचोआ ने जबरदस्त पूर्वामुनमान लगाकर दांई ओर गोता लगाते हुए गेंद को गोल में जाने से रोक दिया। लेवनडॉस्की ने निराशा में अपने दोनों हाथ सिर पर रख लिए। पोलैंड विश्वकप में मेक्सिको पर जीत का क्रम बरकरार नहीं रख सका। 1978 में उसने मेक्सिको को 3-1 से हराया था।