पटना। आरा में खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में एमएससीसी ने टर्फ एरिना, पटना को सात विकेट से पराजित किया।
टर्फ एरिना ने पहले खेलते हुए 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाये। रोहित ने 18, मनोरंजन ने 14 रन बनाये। आरा की टीम की ओर से सन्नी ने 13 रन देकर 3, गुलशन ने 10 रन देकर 5 और अंकित ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में एमएस सीसी ने 11.4 ओवर में तीन विकेट पर 63 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। चंदन ने 15, प्रशांत ने 12, घनश्याम ने 7 रन बनाये। टर्फ एरिया की ओर से जयवर्धने ने 7 रन देकर 3 विकेट चटकाये।