पटना। बिहार स्टेट सीनियर महिला खो- खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल आगामी 6 नवंबर को आरएचएमटी हाईस्कूल बरारी, भागलपुर के प्रांगण में सुबह 9 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजन की जिम्मेवारी भागलपुर जिला खो-खो संघ को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पवन सिन्हा और मानस कुमार को इस आयोजन की जिम्मेवारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं भागलपुर जिला खो-खो संघ के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर बनने वाली बिहार टीम आगामी 20 से 24 नवंबर तक श्री तुलजाभवानी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, उस्मानाबाद में होने वाली 55वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में भाग लेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड ओर्जिनल एवं उसकी फोटो कॉपी साथ लेकर आएंगे। इस चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों का खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर निबंधित होना जरूरी है। इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जिला संघ के पदाधिकारी द्वारा जिला संघ के लेटरपेड पर अपना नाम अंकित करवाकर साथ लेकर आएंगे।