पटना। स्थानीय मदरसा मैदान पर चल रहे नारायण भगत स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मैच में दानापुर यूनाइटेड एफसी ने ताज क्लब को 3-2 से पराजित किया।
दानापुर यूनाइटेड एफसी की ओर से अमरनाथ साहनी ने 30वें, प्रिंस कुमार ने 36वें और अमरनाथ सहनी ने 59वें मिनट में गोल दागा। ताज क्लब की ओर से सुमित ने 26वें और पप्पू कुमार ने 43वें मिनट में गोल किया। इस मैच में रेफरी की भूमिका में मिथिलेश, शुभम, संजय और जय कुमार थे।
प्रतियोगिता के संयोजक विनोद कुमार यादव, विक्की मेहता (युवा शक्ति टीम), बलराम जयंती यादव (प्लेनेट जिम,मुसल्लहपुर) इस टूर्नामेंट को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।




