पटना। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार को देर रात संपन्न पूर्णिया चैलेंजर्स लीग में महाकाली सुपर जायंटस की ओर से खेलने वाले राजेश सिंह पर मैच ऑफिसियल तरविंदर सिंह गंभीर आरोप लगाए हैं। तरविंदर सिंह बीसीए के इंटरनशल व्हाटशएप और अंपायर के व्हाटशएप ग्रुप पर मैसेज डाला है। उस मैसेज को हू-ब-हू आपके सामने प्रस्तुत कर रहा है। यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज की सत्यता की बात खेलढाबा.कॉम नहीं करता है। यह पूरी तरीके जांच का विषय है।
सेवा में,
अध्यक्ष
बिहार क्रिकेट संघ, पटना
द्वारा:-पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ l
विषय:- खिलाड़ी राजेश सिंह (महाकाल अवेंजर )द्वारा मैच ऑफिशियल तरविंदर सिंह को पैसा ऑफर करके जैसा अपराध करने के संबंध में l
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं तरविंदर सिंह अंपायर (बिहार क्रिकेट संघ) l मैं दिनांक 11/06/2022 को पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पूर्णिया चैलेंजर लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में अंपरिंग के लिए मेरा पोस्टिंग हुआ था उस मैच के सुपर ओवर के तीसरे और चौथे बॉल पर नॉनस्ट्रिक पर खड़े क्रिकेटर राजेश सिंह जो पूर्व में बी.सी.ए को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उनके द्वारा मैच ऑफिशियल को पैसा ऑफर करना, गलत निर्णय करने के लिए उकसाना, बार-बार पैसा का ऑफर देना इनकी मानसिकता को दर्शाता है कि अनुशासन वह खेल भावना का सम्मान करना इनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है तथा मैच ऑफिशियल का अपमान करना यह दर्शाता है इनकी मानसिकता खिलाड़ी की नहीं है l इस तरह की घटना से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है l मैं बिहार क्रिकेट संघ और पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ से आग्रह करता हूं कि इस खिलाड़ी पर इस कृत्य को देखते हुए त्वरित प्रभाव से आगे इस टूर्नामेंट में खेलने से रोकने का आदेश दें तथा इसके आगे का निर्णय बिहार क्रिकेट संघ स्वतंत्र रूप से लें सकती है l खेल बड़ा होता है खिलाड़ी नही l इस तरह की घटना क्रिकेट को शर्मसार करती है l राजेश सिंह जैसे खिलाड़ी जो पूर्व में बोर्ड खेल चुके है ऐसे ऑफर देकर अपने स्तर का पहचान दे चुके है l अतः मेरे अनुरोध पे तुरंत प्रभाव से यथोचित करवाई करते हुए ये साबित किया जाए की खेल बड़ा होता है खिलाड़ी नही l
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी
तरविंदर सिंह
अंपायर
बिहार क्रिकेट संघ, पटना
Mob:-9934071910