जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अमन क्रिकेट क्लब ने आईआईसीपी को 26 रनों से हराया।
सुबह टॉस जीतकर अमन क्रिकेट क्लब के कप्तान गौरव ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच में अंपायर की भूमिका में श्रीकांत शर्मा और शशि कुमार मौजूद रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। अमन क्रिकेट क्लब की तरफ से सौरव कुमार ने अकेले बेहतरीन अर्धशतकीय (90) पारी खेली। साथ में कप्तान गौरव ने 17 और मोनू ने 12 रनो का योगदान दिया। एन वाई सी सी की तरफ से कारण और नीतीश ने 2-2 विकेट हासिल किया।
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनवाईसीसी की पूरी टीम 28.2 ओवरों में 134 रन बना के ऑल आउट हो गई। एन वाई सीसी की तरफ से राजेश कुमार ने 24, राज कुमार गुप्ता और नीतीश कुमार ने 22-22 रनों का योगदान दिया। अमन क्रिकेट क्लब की तरफ से विकास, अंकित, अश्विनी अभिषेक और चित्रांश ने 2-2 विकेट हासिल किया।
सौरव कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। लीग का अगला मुकाबला श्रीराम क्रिकेट क्लब और त्रिशूल क्रिकेट क्लब के बीच में सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।





- India vs England 5th Test 2025 यह जीत अतुलनीय है : केएल राहुल
- India vs England 5th Test 2025 सुबह उठते ही ‘बिलीव’ इमोजी सर्च किया था
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 2025 सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता
- अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का तेघड़ा में भव्य शुभारंभ
- बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में आर्या सिसोदिया ने जीते तीन पदक
- गेंदबाजों की खोज अभियान BCA टॉप टेन गेंदबाजों को किया गया पुरस्कृत
- Archery League 2025 भारत को मिली पहली तीरंदाजी लीग
- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज तीसरा T20 पाकिस्तान ने टी20 सीरीज जीती