पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार के आदेशानुसार 10 मार्च को ऊर्जा स्टेडियम में हुए पेसू बनाम मून लाइट के मैच में मून लाइट क्रिकेट क्लब के 9 खिलाड़ियों को दूसरे राज्य का पाया गया।
इसके चलते पटना ज़िला क्रिकेट संघ ने मून लाइट का जीता हुआ पॉइंट पेसू को अवार्ड कर दिया गया और मून लाइट क्रिकेट क्लब को आगे के सभी मैचों को खेलने से वंचित कर दिया गया है। साथ ही मून लाइट क्रिकेट क्लब के कोच प्रवीण कुमार सिन्हा की इसमें संलिपता पायी गयी जिसके कारण उन्हें ज़िला क्रिकेट संघ के प्रत्येक गतिविधियों से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पटना ज़िला क्रिकेट संघ के सभी क्लबों से आग्रह किया जाता है कि वो दूसरे राज्यों के खिलाड़ी को अपने यहां से न खेलाएँ अन्यथा उन सब पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज सोर्स : पीडीसीए फेसबुक बॉल