पटना। राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर मंगलवार से शुरू होने वाली चार दिवसीय रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जेनिथ क्रिकेट क्लब और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह भारतीय युवा टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने दी।
उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को जीएनएसयू बनाम सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि सीएबी ग्राउंड को पूरी तरीके से सजाया संवारा गया है। पिच को बेहतरीन बनाया गया है। मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट समेत विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी समेत व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Adv-Dharmbir-1024x512.jpg)