पटना। डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में डीएमएस ग्राउंड पर चल रहे डीएमएस कप अंडर-17 स्कूल व क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में अश्विनी सीए ने नाइट डीएमएस को 81 रन से हराया।
टॉस नाइट डीएमएस ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अश्विनी सीए ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाये। शांतनु चंद्रा ने 24, नंदकिशोर ने 36,आशुतोष राज ने नाबाद 105, हैप्पी कुमार ने 19 रन बनाये।
नाइट डीएमएस की ओर से साह ने 37 रन देकर 2, अली ने 67 रन देकर 1, आशीष कुमार ने 29 रन देकर 1 और एसके कुमार ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये।
नाइट डीएमएस की टीम जवाब में 19 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। के कुमार ने 54, रोशन ने 10, अली ने 26,साह ने 33 रन बनाये।
हैप्पी कुमार ने 3 रन देकर 1, शशांक भट्ट ने 21 रन देकर 1, अभिषेक कुमार ने 31 रन देकर 1,शुभम कुमार ने 30 रन देकर 1,अभिषेक कुमार ने 40 रन देकर 3 और शांतनु चंद्रा ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाये।