पटना। शनिवार को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेबीनार में विश्व विख्यात फिजियोथैरेपिस्ट और भारतीय टीम को लगातार लंबे समय तक सेवा देने वाले डॉ अली ईरानी एवं भारतीय राष्ट्रीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रह चुके दीप दासगुप्ता ने अपनी बात रखी। इन दोनों ने पूर्ण विस्तार से खिलाड़ियों, कोच, ट्रेनर एवं प्रतिभागियों को संबोधित किया और उनके प्रश्नों का उत्तर दिये।
आज के वेबीनार में श्रीसंत को भी भाग लेना था श्रीसंत दो विश्व विजयी टीम के भारतीय T-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम एवं भारतीय वर्ल्ड कप विजेता टीम 2011 के सदस्य रह चुके हैं ने 3 बार 4 बार इंट्री ली पर नेटवर्क खराब होने के कारण भे जुड़ नहीं सके और उन्होंने वीडियो मैसेज भेजकर खिलाड़ियों को संबोधित किया और खेद जताया और पुन: आगे आने का आश्वासन दिया।
वेबीनार में कुल 2916 बार हिट हुए और कुल 1259 प्रतिभागियों ने लगातार बने रहने का प्रयास किया जिसमें करीब 500 की संख्या में शुरू से अंत तक रहे
क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस वेबीनार से खिलाड़ियों में एक उत्साह है और चुकी नामचीन हस्तियां और अंतर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन वक्ता आ रहे हैं, इसीलिए बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा है और बिहार क्रिकेट के उज्जवल नौनिहालों के भविष्य निर्माण में 1 मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
वेबीनार को कार्यकारिणी के सदस्य जिला प्रतिनिधि संजय कुमार ने भी संबोधित किया। मॉडरेटर के रूप में निशांत दयाल ने संबोधित किया।
रविवार को सर्विसेस रणजी टीम के सात बार ट्रेनर रहे, और बिहार अंडर 23 टीम के 2 वर्षों तक ट्रेनर अमितेश कुमार खिलाड़ियों को “एनएरोबिक और एरोबिक ट्रेनिंग” के विषय पर संबोधित करेंगे।