21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

2028 Olympic में शामिल होगा Cricket, ICC ने तैयार किया पूरा Plan

आईसीसी (ICC) क्रिकेट (Cricket) को अमेरिका के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में शामिल कराने के प्रयास में लगा है। आईसीसी ने इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया और कहा कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के बाद लोकप्रियता और बढ़ेगी।

दर्शकों में होगा इजाफा

आईसीसी का कहना है कि लॉस एंजिल्स ओलंपिक (Los Angeles Olympic) में अगर क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो इससे भारतीय उपमहाद्वीप में दर्शकों की तादाद बढ़ने के मौके मिल सकते हैं क्योंकि यहां अन्य किसी खेल की तुलना में इस महाद्वीप में क्रिकेट को ज्यादा अहमियत दी जाती है।

विश्व कप 2019 को दिया गया उदाहरण

आईसीसी के मुताबिक वर्ष 2019 में इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप को भारत में 54 करोड़ 50 लाख दर्शकों ने देखा था। वर्ल्ड कप को 4.6 अरब वीडियो व्यूज मिले और यूट्यूब पर 3 करोड़ 10 लाख दर्शकों ने इसे देखा था। आईसीसी ने इन आंकड़ों की 2016 रियो ओलंपिक से तुलना की है। उन्होंने कहा, ‘रियो ओलंपिक को भारत में 19 करोड़ 10 लाख दर्शकों ने देखा जबकि 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप को 54 करोड़ 50 लाख दर्शकों ने देखा था।

पूर्व क्रिकेटर्स करेंगे सपोर्ट

आईसीसी के क्रिकेट को लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भेजने के प्रस्ताव को उस वक्त बल मिला जब पिछले महीने बीसीसीआई ने 2028 के ओलंपिक में अपने पुरुष और महिला टीमों को भेजने पर सहमति जताई थी। अगर इसमें क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईसीसी के इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।

वित्तीय फायदा होगा

आईसीसी ने कहा कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो अमेरिका की टीम भी प्रतिभागी के रूप में इसमें शामिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि 87 फीसदी फैंस ओलंपिक में टी 20 क्रिकेट देखना चाहते हैं। आईसीसी इस बात को लेकर भी आश्वस्त है कि अगर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो इससे नए साझेदार जुड़ सकते हैं और इसके सदस्य देशों को वित्तीय लाभ भी मिल सकता है।

सर्वे का क्या नतीजा निकला?

आईसीसी (ICC) ने अपने 92 सदस्य देशों के साथ सर्वे किया था जिसमें ज्यादातर देशों ने कहा कि अगर क्रिकेट (Cricket) को स्थायी तौर पर ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में शामिल कर लिया जाता है तो उन्हें उनकी सरकार से वार्षिक वित्तीय सहायता मिल सकती है।

पुरुष और महिला टीम होगी शामिल?

आईसीसी के प्रस्ताव के अनुसार, लॉस एंजिल्स ओलंपिक के दौरान 21 जुलाई से 6 अगस्त तक पुरुष और महिला टीमों के बीच टी20 टूर्नामेंट कराया जाए जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 16 मुकाबला कराए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights