29 C
Patna
Saturday, May 11, 2024

China की Ultra Marathon Race में हुई बर्फीली बारिश, तेज ठंड में ठिठुरकर मर गए 21 एथलीट

बीजिंग। उत्तर-पश्चिमी चीन में आयोजित हुई अल्ट्रा मैराथन रेस (Ultra Marathon Race) में भाग लेना कई एथलीटों को भारी पड़ा। रेस के दौरान हुई ओलावृष्टि, हाड़ जमा देने वाली बारिश और आंधी-तूफान की वजह से 21 एथलीटों की रास्ते में मौत हो गई।

Gansu प्रांत में आयोजित हुई रेस

अल्ट्रा मैराथन रेस चीन के Gansu प्रांत के Baiyin शहर में आयोजित की गई थी। कुल 172 एथलीट शामिल हुए पर रेस खत्म होने के बाद इनमें से केवल 151 बचे और बाकी 21 मर गए। लापता एथलीटों को तलाशने के लिए पुलिस के 700 जवानों ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया तो अलग-अलग पॉइंट से इन एथलीटों को डेड बॉडी बरामद हुई।

2028 Olympic में शामिल होगा Cricket, ICC ने तैयार किया पूरा Plan

21 एथलीटों ने तोड़ दिया दम

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह रेस (Ultra Marathon Race) शनिवार को Baiyin शहर में येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट टूरिस्ट साइट पर हुई थी। इस रेस में शामिल 172 एथलीट करीब 6,500-9,800 फीट की ऊंचाई पर एक बेहद संकरे पहाड़ी रास्ते पर दौड़ रहे थे।

दौड़ शुरू करने पर उन्हें पसीना आ गया। जैसे-जैसे वे दौड़ते हुए ऊंची पहाड़ी की ओर बढ़े, अचानक बर्फीली बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में काफी गिरावट हो गई और जिसे उनका शरीर एडजस्ट नहीं कर पाया और ठंड से जुड़ी बीमारियों की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया.

रेस का आयोजन कंपनी ने किया

इस रेस में मरने वालों में जाने-माने एथलीट Liang Jing भी शामिल थे। उन्होंने हाल में निंगबो में 100 किलोमीटर (62-मील) की अल्ट्रा मैराथन दौड़ जीती थी। इस दौड़ का आयोजन Gansu Shengjing Sports Culture Development Co.ने किया था। इस कंपनी के लिए काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने कहा कि मौसम विभाग ने रेस वाले दिन इस तरह तापमान गिरने की कोई भविष्यवाणी नहीं की थी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में धोनी का रिकार्ड तोड़ेंगे कोहली, जीत पर पीछे छोड़ देंगे लायड को

शहर के मेयर ने मांगी माफी

Baiyin शहर के मेयर झांग ज़ुचेन ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन करके कार्यक्रम के आयोजक के रूप में घटना पर लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। उन्होंने घटना में मारे गए और घायल हुए एथलीटों के परिवारों के प्रति सहानुभूति भी जताई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights