कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में एलायंस क्रिकेट क्लब ने डी.इलेवन गेड़ाबाड़ी को 60 रनों से जीत लिया।
टॉस एलायंस के कप्तान भारत भूषण ने जीत कर आज पहले बल्लेबाजी करने का सही निर्णय लिया और 301 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
इसराफुल लल्ला ने इस लीग का पहला शतक ठोक दिया वो भी मात्र 70 गेंदों में उनका बखूबी साथ दिया अमन खान ने 34 रन बना कर। राज शेखर आजाद ने 20 रन और गौतम ने 25 रन बनाया।
डी.इलेवन के साहिल रजा, मो.आतिफ मुन्ना ओराओं ने क्रमश 2-2 विकेट लिये। कप्तान प्रेम कुमार ने 3 सफलता हासिल की।
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए डी.इलेवन के बल्लेबाजों ने भी धैर्य रख कर पारी को आगे बढ़ाया। मो.परवेज मोनू ने 78 गेंद में 85, कप्तान प्रेम ने 31 गेंद में 35 और परवेज ने 47 गेंद में 54 रनों की उम्दा परियां खेली। डी इलेवन ने 40 ओवर में 241 रन ही बना पाई। इस तरह एलायंस ने इस रोमांचक मुकाबले को 60 रनों से जीतकर 2 अंक प्राप्त किये। मैच के शतकवीर इसराफुल लल्ला को आज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आज निर्णायक की भूमिका अजित सिंह और सुमाभो घोष टॉमपी ने निभाई जबकी स्कोरिंग दीपक पोद्दार ने की।
जिला संघ के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने कहा के कल का मुकाबला सन्नी क्रिकेट क्लब बनाम एलायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा।