मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए चल रही सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में खेला गया दोनों मैच बराबरी पर छूटा। आज के दूसरे मैच में सात पीला कार्ड और एक लाल कार्ड दिखाया।
ब्रावो एथलेटिक क्लब और बिहार यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल के 45 वें मिनट पर बिहार यूनाइटेड के जर्सी नंबर 15 जासान एवं खेल के 51वें और 60वें मिनट पर एथलेटिक्स क्लब के आर्डयूनो एवं अभिजीत कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी दिनेश कुमार गुप्ता ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 का पुरस्कार बिहार यूनाईटेड के जर्सी नम्बर 7 मोहम्मद अंसार को संघ के उप सचिव शंभू यादव ने पुरस्कृत किया।
सुपर डिवीजन का दूसरा मुकाबला 2:30 बजे से खेला गया। रामदयाल परसाद मेमोरियल फुटबॉल क्लब मोतिहारी बनाम जय हिंद फुटबॉल क्लब मेंहसी के बीच खेला गया। दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर मैच को खत्म किया। खेल के पांचवें मिनट पर आरपीडीएस मोतिहारी के खिलाडी जर्सी नंबर 7 एस के तालिब ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली। मध्यांतर तक स्कोर 1-0 था। मध्यांतर के बाद खेल के 43वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 8 नाइजियरन खिलाड़ी एलेक्स ने पेनाल्टी द्वारा गोल कर स्कोर बराबर किया जो अंत तक कायम रहा है।
आज खेल में 7 पीला कार्ड और एक लाल कार्ड हुआ है। खेल के 19वें, 41वें और 60वें मिनट पर मोतिहारी के खिलाड़ी जर्सी नंबर 17 चंदन, जर्सी नंबर 9 किसन जर्सी नंबर 3 नसीम, जर्सी नंबर दो रतन तथा मेहसी के जर्सी नंबर 5 शांतनु कुमार, जर्सी नंबर 13 तन्मय पॉल और जर्सी नंबर 10 नाइजीरियन खिलाड़ी विजिट जूनियर को गलत खेलने के कारण रेफरी कैलाश प्रसाद ने पीला कार्ड दिखाया।
खेल के 70 में मिनट पर मोतिहारी के जर्सी नंबर 17 चंदन कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी कैलाश प्रसाद ने लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया। कल का मैच सुपर डिवीजन का है 2:30 बजे से खेला जाएगा ब्रावो एथलेटिक क्लब बनाम निर्मल जख्मी राजापुर मठिया कोटवा के बीच खेला जायेगा।
बिहार यूनाइटेड football club ke डायरेक्टर विशाल आनंद जी ने फुटबॉल लीग मैच मैं कार्यरत बॉल ब्वॉय व अन्य को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया।