पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित होने वाली मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम चुनने के लिए ट्रायल मैच का आयोजन 25 व 26 दिसंबर को किया जायेगा। इसके लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट (https://biharcricketassociation.com/) पर डाली गई है।
मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। प्लेट ग्रुप का मैच चेन्नई में खेला जायेगा। बिहार के साथ चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम,सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश को रखा गया है।
टीम इस प्रकार है-
बीसीए रेड : आशुतोष अमन (कप्तान), विकास रंजन (विकेटकीपर), आफताब आलम (विकेटकीपर), बासुकीनाथ मिश्रा, यशस्वी रिषभ, सरवन निगरोध, विभूति भास्कर, हर्ष राज (मगध जोन), अनुज राज, विकास झा, अभिजीत साकेत, संजीत कुमार, इम्तियाज,धनेश चंद्रा, शशि आनंद।
बीसीए ब्लू : बाबुल कुमार (कप्तान), अश्विनी कुमार (विकेटकीपर), शकीबुल गणि, चिरंजीवी ठाकुर, इंद्रजीत कुमार, हर्ष राज पुरु (शाहाबाद जोन), अभिषेक बाबू, अभिषेक शर्मा, अरविंद झा, शब्बीर खान, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार (अंगिका जोन), अपूर्वा आनंद, सूरवीर चंद्रा, हिमांशु।
बीसीए ग्रीन : सचिन कुमार सिंह (कप्तान), विकास यादव (विकेटकीपर), अभिषेक चौधरी (विकेटकीपर), विजय भारती, अंकुश राज, मंगल महरौर, आदर्श सिंह, अतुल प्रियंकर, आमोद यादव, राहुल कुमार (शाहाबाद जोन), निक्कू सिंह, राजू पांडेय, सूरज कश्यप, विकास पटेल, गौरव शर्मा (मगध जोन)।
बीसीए येलो : मोहम्मद रहमतुल्लाह (कप्तान), असफान खान (विकेटकीपर), शशीम राठौर, गौरव राज (अंगिका जोन), विश्वजीत गोपाला , राजू कुमार (शाहाबाद जोन), अंकित सिंह, रिषभ राज, राज सिंह नवीन, तरुण, नवाज खान, रितेश पांडेय, देवाशीष (तिरहुत जोन), समर कादरी, आकाश राज।
मैच के कार्यक्रम
25 दिसंबर : बीसीए रेड बनाम बीसीए ब्लू, बीसीए ग्रीन बनाम बीसीए येलो
26 दिसंबर : बीसीए रेड बनाम बीसीए येलो, बीसीए ब्लू बनाम बीसीए ग्रीन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस बार अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से करेगी। यह टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक छह अलग-अलग राज्यों में बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) बनाकर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को दो जनवरी को अपने हब (बायो-बबल सेंटर) में रिपोर्ट करनी होगी।
टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आ चुका है। हालांकि बीसीसीआई की ऑफिसियल बेवसाइट पर अभी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। एलीट ग्रुप की टीमों को पांच ग्रुपों में बांटा गया है। प्लेट ग्रुप की टीमों को अलग रखा गया है। एलीट ग्रुप के मुकाबले बेंगलुरु, कोलकाता,बड़ौदा, इंदौर और मुंबई में खेले जायेंगे। प्लेट ग्रुप का मुकाबला चेन्नई में खेला जायेगा। बिहार टीम प्लेट ग्रुप में रखा गया है। बिहार के साथ चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम,सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश को रखा गया है।
बिहार के मैचों के कार्यक्रम
11 जनवरी, 2021 : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश
13 जनवरी : बिहार बनाम सिक्किम
15जनवरी : मेघालय बनाम बिहार
17 जनवरी : बिहार बनाम मणिपुर
19 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम
दो जनवरी को सभी टीमों को अपने हब में पहुंचना होगा। 10 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा और इसका फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा। मुश्ताक अली ट्रॉफी को पहले इसीलिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआइ फरवरी में होने वाले अगले आइपीएल की बड़ी नीलामी आयोजित करना चाहता है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी मौजूद रहें।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Ab-Cricket-Academy-Rohtash-1.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/Ab-Cricket-Academy-Rohtash-1.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Prs-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/adv-Prs-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/12/Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is National-Institute-of-Cricket.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/National-Institute-of-Cricket.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)