राजधानी पटना में गुरुवार से शुरू वीमेंस इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंची थाईलैंड की टीम भले ही इंडिया बी टीम से हार गई हो पर उसके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। यह कीर्तिमान उसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ कर हासिल किया है।
पिछले साल उसने नीदरलैंड (हॉलैंड) को हरा टी-20 में लगातार 17वीं जीत हासिल कर यह कीर्तिमान हासिल किया था जो अभी तक कायम है। इसके पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। थाईलैंड टीम के जीत का सफर 12 जुलाई 2018 को शुरू हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2014 से अगस्त 2015 तक लगातार 16 टी-20 जीते थे। लगातार 10 से ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में इंग्लैंड, जिंबाब्बे और न्यूजीलैंड शामिल है। जिंबाब्बे की टीम लगातार 14 मैच जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले साल लगातार 12 मैच भी जीते थे।
लगातार जीत हासिल करने वाले देशों के रिकॉर्ड
थाईलैंड : 17
ऑस्ट्रेलिया : 16
इंग्लैंड : 14
जिंबाब्वे : 14
न्यूजीलैंड : 12
ऑस्ट्रेलिया :12 (26 मार्च, 2018 से 13 नवंबर, 2018)
ब्राजील : 10 (23 अगस्त 2018 से 6 अक्टूबर 2019)
महिला टी-20 क्रिकेट : जो काम इंडिया टीम ने किया उसे कर दिखाया है थाईलैंड ने
4
previous post