रांची। 22वीं सबजूनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड सेपकटाकरा की टीम कडप्पा रवाना हो गई। यह चैंपियनशिप आगामी 11 से 15 जनवरी तक आंध्रप्रदेश के कड़प्पा में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में झारखंड की तरफ से अभिषेक कच्छप, मोहम्मद रिया,अनास खान,समी इमाम ,मोहम्मद मिस्फार आलम,आस्था मिंज आदि भाग ले रहे है, झारखंड दल के कोच अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी एवम मैनेजर विजय उरांव है।
झारखंड दल की सफलता के लिए दीपक भरथुआर सहित, उदय साहू, शिवेंद्र दुबे, मनोज साहू,चंचल भट्टाचार्या, असीम साहू, उमा जायसवाल, डॉ अंशु साहू, प्रियदर्शी अमर, सी जे जैकब, प्रदीप खन्ना, विजय किस्पोट्टा, प्रकाश गोप, मनोज गुप्ता, प्रदीप मिर्धा,पांडे शिशिरकान्त, मुकेश कुमार, मनोज महतो, विद्याधर प्रसाद , दीपक लोहिया, अमित कुमार, नीरज चितलांगिया आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी है।