पटना। राजधानी पटना में अरसे बाद इंटरनेशल क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसकी मेजबानी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और आयोजन स्थल होगा राजधानी का ऊर्जा स्टेडियम। इस इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लेने को जुटेंगी देश की नामी दिग्गज महिला खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, राजेश्वरी गायकवाड, शेफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडेय, जेमिमा रोडिगेज सहित अन्य। न केवल भारत व बांग्लादेश और थाइलैंड की टीमें भी इस चतुष्कोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एलपी वर्मा को इस टूर्नामेंट का संयोजक बनाये जाने की खबर है। सारी चीजों की पुष्टि बुधवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की जायेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) की ओर से 16 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत ए, भारत बी, थाइलैंड और बांग्लादेश की टीमें आपस में भिड़ेंगी। चारों टीमों के बीच आपस में एक-एक मुकाबले होंगे। इसके बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 22 जनवरी को फाइनल में भिड़ेंगी।
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले विश्व कप और उस दौरे के दौरान मेजबान देश होने वाले टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम अपने को पूरी तरह इस टूर्नामेंट के दौरान परखना चाहेगी। साथ ही बांग्लादेश और थाइलैंड की टीमें भी अपने आपको परखेगी।


यों तो इसके पहले राजधानी पटना में तीन पुरुष वर्ग के इंटरनेशनल क्रिकेट मैच और एक महिला वर्ग इंटरनेशनल मैच हुए हैं। 1992 में हीरो कप में श्रीलंका और जिंबाब्वे और 1996 में विश्व कप क्रिकेट में जिंबाब्वे और केन्या की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप क्रिकेट का क्वार्टर फाइनल भी पटना में हो चुका है।