भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल के मौके पर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविच के साथ इंगेजमेंट कर लिया है और जल्द ही दोनों शादी रचा सकते हैं।
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ एक तसवीर शेयर की है जिसमें वह अपनी रिंग दिखा रहीं हैं। इस तस्वीर के साथ हार्दिक ने लिखा, मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।”
हार्दिक के बाद नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक फिल्मी स्टाइल में उन्हें प्रपोज कर रहे हैं।
इससे पहले 31 दिसंबर को भी हार्दिक ने नताशा के साथ एक तसवीर शेयर की थी जिसमें वह उनका हाथ थामें हुए थे। इस फोटो के कैप्शन में पांड्या ने लिखा, मेरे फायरवर्क के साथ नए साल की शुरुआत।

आपको बता दें कि नताशा ‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकी है। इसके अलावा वह बादशाह के संगीत वीडियो बंदूक में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पांड्या ने सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अक्टूबर में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई थी और अब वह रिहेबिलिटेशन की दौर से गुजर रहे हैं।

चोट से रिकवरी करते हुए हाल ही में हार्दिक ने कहा था कि वह काफी दिनों से पीठ दर्द के बावजूद खेल रहे थे। वह कोशिश कर रहे थे कि उन्हें सर्जरी न करानी पड़े। इसके लिए उन्होंने हर वह कोशिश की, जो कर सकते थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने महसूस किया कि वह अपना शतप्रतिशत प्रदर्शन नहीं दे पा रहा थे।

उन्होंने कहा, मैं अपनी उस पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पा रहा था, जितना खेल सकता था और इसकी वजह चोट थी। इसका मतलब यह भी था कि मैं अपने और अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर रहा था। इसके बाद ही मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें-
धौनी ईएसपीएन क्रिकइंफो की पिछले दशक की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान
नये साल पर सचिन ने पोस्ट की भावुक कर देन वाला एक वीडियो
वर्ष 2020 का खेल कैलेंडर: टोक्यो ओलंपिक से लेकर World कप क्रिकेट तक
बिहार के रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया संन्यास
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम घोषित
PATNA : क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंडोर ग्राउंड में उपलब्ध है बेहतर प्रैक्टिस सुविधा
पटना में खुला क्रिकेट खेल सामग्री का स्पेशल शोरुम, नये साल पर विशेष छूट
नये साल पर नालंदा जिला के क्रिकेटरों को तोहफा, पावापुरी में खुल रहा है बेहतर क्रिकेट एकेडमी
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android