नईदिल्ली। भारत की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी बीसीसीआई की शक्तिशाली शीर्ष परिषद का हिस्सा होंगी जिनका इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) में निर्विरोध चुना जाना तय है।
नामित उम्मीदवारों की अंतिम सूची में रंगास्वामी आईसीए की प्रतिनिधि होने के नाते बीसीसीआई की नौ सदस्यीय शीर्ष परिषद के लिये एकमात्र उम्मीदवार है। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा समिति ने इस परिषद की अनुशंसा की है।
आईसीए अध्यक्ष और आईपीएल संचालन परिषद में इसके प्रतिनिधि के निर्विरोध निर्वाचित होने से तीन दिवसीय चुनाव में पुरुष प्रतिनिधि के लिए मुख्य मुकाबला पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और अंशुमान गायकवाड़ के बीच है । तीसरे पूर्व क्रिकेटर सौराष्ट्र के राकेश ध्रुवे हैं।
अशोक मलहोत्रा और सुरेंदर खन्ना का आईसीए अध्यक्ष और आईपीएल संचालन परिषद प्रतिनिधि के तौर पर निर्विरोध चुना जाना तय है। ऑनलाइन होने वाले चुनाव में 1267 आईसीए सदस्य भाग लेंगे जिसका नतीजा मंगलवार को निकलेगा।
अंशू दानी और हितेश मजूमदार सचिव पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे है जबकि कोषाध्यक्ष के लिए किशोर कुमार और वी. कृष्णास्वामी के बीच मुकाबला होगा।