सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। इस बैठक में क्लबों के रजिस्ट्रेशन, खिलाड़ियों का संबंधित क्लब में रजिस्ट्रेशन, जिला लीग और अंतर स्कूल प्रतियोगिताओं के संचालन पर विचार-विमर्श किया गया।
क्लब व खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन : 11 से 20 अक्टूबर तक
नये क्लब का रजिस्ट्रेशन : 15 से 20 अक्टूबर तक
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर
20 नवंबर तक टाईशीट की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा पूर्व सत्र की तरह इस सत्र में भी महिला लीग के लिए प्लेयर्स का निबंधन सीधे एसोसिएशन कार्यालय में नवंबर के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा। सबों के फॉर्म एसोसिएशन के कार्यालय में मिलेंगे। इसके लिए पंकज कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, अखिलेश कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में मनोज कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, रिंकू सिंह, इंदु कुमारी, पंकज कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, बैजू पटेल, मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार झा,गौतम कुमार, अस्मिता महरौर, ज्ञानदा भारती, कुमारी नेहा सिंह के अलावा 6 क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।